जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा एक हजार के पार,

दुर्ग । Action India News
जिला दुर्ग में कल मिले 62 कोरोना मरीजों के साथ कुल संक्रमितोंं की संख्या का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है। जिसमें से 611 मरीजों ठीक होकर अपने घरों में जा चुके हैं। 381 एक्टिव केस का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल एवं कोविड केयर सेंटर में चल रहा है।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर, आजाद कोविड केयर सेंटर क्रमांक एक, क्रमांक दो एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि कल दिन भर में 62 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 पार कर गई है । वर्तमान में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1005 हो चुकी है । जिसमें से 611 मरीज ठीक होकर अपने घरों में जा चुके हैं । जबकि 381 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। जिले में अब तक 13 की मौत हो चुकी है।
यह 381 मरीज का इलाज जिला कोविड-19 हॉस्पिटल शंकराचार्य जुनवानी ,चंदूलाल चंद्राकर कोविड केयर सेंटर, आजाद कोविड केयर सेंटर क्रमांक 1, आजाद कोविड केयर सेंटर क्रमांक 2 एवं बीएसएफ आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है।
डॉ शुक्ला ने बताया कि प्रारंभ में केवल 115 बेड की व्यवस्था थी। वर्तमान में कुल 1744 बेड की क्षमता जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार करके रखी गई है। जिससे की सभी मरीजों का सुविधाओं के साथ इलाज किया जा सके।