कोरोना से इटली में 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

नई दिल्ली। एएनएन (Action News Network)
कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर में लगभग 1,03,141 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के 193 देशों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। इटली में कुल 1,52,271 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इटली में अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी हमें सतर्क रहना जरूरी है। देश में अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि इटली में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है।
दुनिया में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मौत के मामले में अमेरिका का दूसरा स्थान है, जहां 18,777 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में अब तक 5,01,615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। स्पेन में संक्रमण के 1,61,852 मामले दर्ज किये गए हैं, जिनमें से 16,353 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में संक्रमण के 1,24,869 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13,197 लोगों की जान गई है।