निगम पार्षद अजीत यादव ने पार्क में किया पौधारोपण
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव ने बुधवार को जहांगीरपुरी के पार्क में पौधारोपण किया। इस मौके पर निगम पार्षद अजीत यादव के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर निगम पार्षद अजीत यादव ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है, इसलिए मैं सभी से कहना चाहता हूं कि सभी पौधारोपण करें और दूसरों को भी पौधारोपण करने के लिए अवश्य ही प्रेरित करें।
निगम पार्षद अजीत यादव ने आगे बताया कि पेड़-पौधों से जहां एक ओर छाया प्राप्त होती है, वहीं पेड़-पौधों से हमें कई प्रकार की औषधियां भी प्राप्त होती है, इसलिए सभी उचित स्थान देखकर अवश्य ही पौधारोपण करें। भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद अजीत यादव ने बताया कि पेड़-पौधे लगाना केवल वन विभाग का ही कार्य नहीं है, यह हम सभी की भी जिम्मेवारी है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाये, जिससे की वातावरण सुन्दर नजर आये।