
पार्षद चित्रा विद्यार्थी ने लिया विकास कार्यों का जायजा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले इलाके सावन पार्क में स्थानीय निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर निगम पार्षद एडवोकेट चित्रा विद्यार्थी ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास पर ध्यान दे रही हूं और समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर रही हूं ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडेÞ। उन्होंने यह भी बताया कि अगर क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति परेशान है तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है।
उसकी समस्या का उचित समाधान करवाया जायेगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घर का कूड़ा केवल कूड़ेदान या कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डाले, जिससे की क्षेत्र का वातावरण साफ और स्वच्छ नजर आये।