हरियाणा

पार्षद राजीव सरोहा सीनियर डिप्टी मेयर बने

सोनीपत/संजीव कौशिक
नगर निगम सोनीपत में सोमवार को सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव करवाया गया। जिसमें पार्षदों ने मतदान करते हुए कांग्रेस से पार्षद राजीव सरोहा व पार्षद मनजीत गहलावत के सिर सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का ताज सजाया। दोनों ही प्रत्याशियों को पार्षदों की तरफ से 11-11 वोट प्राप्त हुए है। विधायक सुरेंद्र पंवार, मेयर निखिल मदान व समस्त पार्षदों ने नवनिवार्चित सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को बधाई दी है। निर्वाचन अधिकारी ने दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विजयी होने का सर्टिफिकेट दिया। इसके बाद खुली जीप में शहरभर से विजयी जूलुस निकाला गया। मेयर कार्यालय व विधायक निवास पर विजयी पार्षदों का फूलमालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान सिंह व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की नीतियों को देते हुए कहा कि आज नगर निगम सोनीपत के पार्षदों ने एक नया इतिहास रचने का काम किया है। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद नगर निगम सोनीपत में पहले भी सोनीपत की जनता ने अपने मत रूपी आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मेयर निखिल मदान व कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले पार्षदों को विजयी बनाया था। आज पार्षदों ने सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में अपनी वोट का प्रयोग करते हुए कांग्रेस के दोनों पार्षदों, वार्ड नम्बर-9 से पार्षद राजीव सरोहा को 11 वोट देकर सीनियर डिप्टी मेयर चुना। इसके साथ ही वार्ड-18 से पार्षद मनजीत गहलावत को 11 वोट देकर डिप्टी मेयर चुना। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के नगर निगम सोनीपत में 9 पार्षद है, एक मेयर की वोट है। कुल मिलाकर कांग्रेस की 10 वोट बनती है। जबकि बीजेपी के 11 पार्षद है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के साथ-साथ बीजेपी के पार्षद ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके कांग्रेस पार्टी में आस्था जताई है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए शुभ संकेत है कि प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से आने वाले समय में निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। मेयर निखिल मदान ने भी अपने सभी पार्षदों का धन्यवाद व्यक्ति किया और नवनिवार्चित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आशीर्वाद से नगर निगम सोनीपत के दोनों पदों सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर में पार्षद राजीव सरोहा व पार्षद मंजीत गहलावत को जीत मिली है। दोनों सीनियर व डिप्टी मेयर के साथ मिलकर सोनीपत का विकास किया जाएगा। विधायक, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षद मिलकर सोनीपत को चमकाने का काम करेंगे। इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद नीतू दहिया, पार्षद सूर्या दहिया, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद रेनू सैनी, पार्षद नवीन तंवर, पार्षद मोनिका नागर, राजेश दहिया, अनिल नागर, प्रवीन सैनी सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व शहरवासियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button