हरियाणा

मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से होगा संपन्न, तैयारियां पूरी

टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना का कार्य करनाल जिले में 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा। इस मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अहम पहलू है कि मतगणना केंद्रों की 5 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन इत्यादि के उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसके लिए धारा 144 लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने सोमवार को मतगणना कार्य के रिहर्सल के दौरान अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करनाल जिले में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से पूरा करवाने के लिए डीएवी सीनियर सैकेंड्री स्कूल और एसडी मॉडल स्कूल में कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निदेर्शों के बारे में अवगत करा दिया गया है।

इन सभी मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि एसडी मॉडल स्कूल में पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की जाएगी। इस कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। अगर किसी भी स्तर पर अधिकारी/कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button