कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों व नर्सों को स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित
गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
कोरोना मरीजों की सेवा करने वाले कुल 43 डॉक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिक्स में से 06 डॉक्टरों व नर्सों को सोमवार को होटल से घर जाने की प्रशासन की ओर से अनुमति दी गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टरों व नर्सों समेत 43 लोगों को होटल ताज विवांता में 14 दिनों के लिए क्वारेनटाइन किया गया था। 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को 06 डॉक्टरों के अलावा नर्सों को घर जाने की अनुमति दी गई है।
सभी
डॉक्टरों के स्वास्थ्य की जांच की गई। होटल में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर
व अन्य पैरामिडक्स का असमिया फूलाम गमछा व
उपहार देकर सम्मानित किया। डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि डॉक्टर और नर्सों ने जो सेवा
अपनी ओर से दी उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। सम्मानित होने वालों में
डॉ तुलिका ठाकुरिया, डॉ गौतम कुमार और डॉ अजित बाहेती के साथ ही अन्य स्वास्थ्य
कर्मियों में राजू, पुरबी और ममिता शामिल हैं।
ज्ञात
हो कि असम सरकार ने यह दिशा-निर्देश जारी किया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का
इलाज करने वाले डॉक्टर, नर्स व अन्य पैरामेडिक्स को लगातार 07 दिनों तक इलाज करने
के बाद उन्हें 14 दिन के क्वारेनटाइन में रखा जाएगा। इसके लिए राज्य के विभिन्न
हिस्सों में सबसे बेहतरीन होटलों में रहने के लिए इंतजाम किया गया था। जिन्हें 14
दिन की अवधि पूरी होने के बाद जांच के बाद घर जाने की छुट्टी मिल गई। क्वारेनटाइन
में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की पहली टीम गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में
इलाज किया था।