भिवानी: गंदे पेयजल सप्लाई के विरोध में माकपा ने किया प्रदर्शन
भिवानी: माकपा जिला कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय चेजारान ढाणी गली नंबर-4 की महिलाओं ने गंदी पेयजल सप्लाई के विरोध में बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले दो माह से चेजारान ढाणी की गली नंबर चार व आसपास के क्षेत्र में पीने का बहुत ही गंदा पानी आ रहा है, जिससे इतनी बदबू आती है कि नहाया भी नहीं जा सकता. गंदे पानी पीने की वजह से कई बच्चों व वृद्धों को पीलिया भी हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए बुधवार को प्रदर्शन कर विभाग को जगाने का प्रयास किया गया है.
इस मौके पर माकपा के जिला सचिव ने कहा कि उन्होंने गली के नागरिकों से बात की है और यह पता लगा है कि पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिला हुआ है तथा बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गली व आसपास के सभी गरीबों के राशन कार्ड कट गए हैं. 28 फरवरी को जिला उपायुक्त भिवानी के माध्यम से दोबारा कार्ड बनवाने वास्ते माकपा ने ज्ञापन दिया था, परंतु अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई. इसलिए नागरिकों में प्रशासन व सरकार के विरुद्ध असंतोष है..