Home > अन्य राज्य > जम्मू-कश्मीर > सीआरपीएफ ने उधमपुर के दूर-दराज गांव में बांटी खाद्य समाग्री व अन्य जरूरत का सामान
सीआरपीएफ ने उधमपुर के दूर-दराज गांव में बांटी खाद्य समाग्री व अन्य जरूरत का सामान
Action India10 April 2020 10:05 AM GMT
जम्मू । एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच हर कोई अपनी तरफ से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है। इसी प्रकार उधमपुर जिले के दूर-दराज व पहाड़ी गांव सद्दल पहुंचकर सीआरपीएफ ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य पदार्थ व अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित किया।
सीआरपीएफ की 137 वीं बटालियन द्वारा लागों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। सीआरपीएफ ने सबसे जरूरतमंद परिवारों को आटा, चावल, सरसों का तेल, दाल और अन्य किराने का सामान प्रदान किया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कोरोनोवायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने , मास्क पहनने और हाथ धोने के बारे में लोगों को जागरूक किया।
Next Story