कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में 61,000 से अधिक गिरफ्तार

X
Action India21 May 2020 11:50 AM GMT
नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
श्रीलंका में कोरोना महामारी को लेकर लगाये गए कर्फ्यू को तोड़ने के आरोप में पिछले दो महीनों में श्रीलंका में 61,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कोरोना के मामले सामने आने के बाद शुरुआत में 20 मार्च को शाम 6 बजे से लगाये गए कर्फ्यू में 21 मई सुबह 6 बजे तक कुल 61,093 लोगों को कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बिना परमिट के यात्रा करने वाले 17,172 वाहनों को भी जब्त किया है । पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 668 लोगों को गिरफ्तार किया है और 248 वाहनों को भी जब्त किया है। पुलिस मीडिया यूनिट के अनुसार, 20 मार्च के बाद से कर्फ्यू नियमों के उल्लंघन की घटनाओं से संबंधित कुल 17,949 मामले दर्ज किए गए हैं और 6,706 लोगों को सजा सुनाई गई है।
Next Story