सीवाईएसएस ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कुलपति को सौंपा ज्ञापन
टीम एक्शन इण्डिया/ कुरुक्षेत्र
(दलबीर मलिक )सीवाईएसएस ने छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को निष्कासित और कानूनी कार्रवाई करने को लेकर कुलपति को दिया ज्ञापन , अगर 2 दिन में कोई संज्ञान नहीं लिया तो उस छात्रा को न्याय दिलाने के लिए सीवाईएसएस करेगी बढ़ आंदोलन। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष भारत बराड़ ने कहा कि पिछले दिनों फामेर्सी विभाग के एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ बदसलूकी करने और जातिगत टिप्पणियां करने के मामले में पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें छात्रा ने उस शिक्षक प्रोफेसर पर उसके साथ गलत व्यवहार करने और जाति को लेकर गलत शब्द भी बोलने के आरोप लगाए है।
छात्रों की मांग है कि इस मामले की अच्छी तरीके से जांच की जाए, शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की जाए और छात्रा को न्याय दिया जाए । अन्यथा छात्र युवा संघर्ष समिति छात्राओं के सम्मान में एक बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी, जिसके लिए उत्तरदाई कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। कैम्पस अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि अगर जल्दी ही उस शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया तो सीवाईएसएस को आंदोलन का रस्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर सीवाईएसएस से छात्र नेत्री मनप्रीत, मोहन, नवीन और अधिक संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।