बहू और बेटी को समान रूप से देखा जाना चाहिए: मंजू कौशिक
टीम एक्शन इंडिया
दिनेश नौताना
महेंद्रगढ़। जिस घर में बेटी और बहू को समान दृष्टिकोण से देखा जाता है वहां नारी के सम्मान को बचाया रखा जा सकता है। इस तरह की सोच से लिंगानुपात के अंतर को निश्चित रूप से खत्म किया जा सकता है। गांव पालड़ी पनिहारा में दादा अशोक, रामअवतार व दादी सुमन, पवित्रा के घर जन्मी नवजात पुत्री के जन्म के उत्सव के रूप में मानने वाले परिवार को सम्मानित करते हुए यह संदेश नगर पालिका वाइस चेयरपर्सन मंजू कौशिक ने दिया।
गांव पालड़ी पनिहारा में 15 मई को जैसे ही प्रिया पत्नी मोहित ने एक कन्या को जन्म दिया। तभी से सभी परिजनों ने इस अवसर की महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में लड़के के जन्म से बढ़कर उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तभी से नवजात कन्या के सभी परिजनों ने कन्या के जन्म पर खुशियां मनाकर नवजात कन्या की मां का धूमधाम से कुआं पूजन करवाया गया।
मंजू कौशिक ने परिवार को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटा बेटी के अंतर की सोच बदलने से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। ननिहाल पक्ष गांव मेघनवास से नाना रमेश व हवासिंह ने लड़के के जन्म की तरह छुछक देकर आमजन को संदेश दिया। इस अवसर पर सरपंच फौजी हवा सिंह, नानी मंजू, सुरेंद्र, नरेंद्र, कृष्णा, राकेश, सुमन, पवित्रा, अंकित, सतेंद्र, पूजा, ईश्वर, कंवर सिंह, सुखबीर, प्रियंका, अनीता, कमल आदि उपस्थित रहे।