अन्य राज्यराजस्थान

Dausa News: कलेक्टर देवेंद्र कुमार बोले- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए साझा प्रयास जरूरी

दौसा.

दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति एवं सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यों को आपसी समन्वय से निश्चित समय सीमा में पूर्ण करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित ब्लैक स्पॉटों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की समय पर मरम्मत करने के साथ ही संकेतांक बोर्ड, स्पीड ब्रेकरों पर लाइनिंग, झाड़ियों एवं पेड़ों की कटाई सहित अन्य कार्य निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित एजेंसियां दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुंचकर जनहानि को बचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु संबंधित विभाग संयुक्त अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करे। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए गायों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को प्रदान किए।

कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने निर्देशित किया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाल वाहिनियों का नियमानुसार संचालन हो एवं बाल वाहिनियों की नियमित तौर पर जांच की जाए। व्यस्ततम सड़कों पर स्थित स्कूल एवं कॉलेज के सामने साइन बोर्ड लगवाएं व अन्य सुरक्षा उपाय अपनाएं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के तहत स्कूल व कॉलेजों में यातायात जागरुकता संबंधित प्रचार-प्रसार कर यातायात नियमों के प्रति बच्चों में जागरुकता लाएं। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईयूसीएडब्ल्यु) शंकर लाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदीप विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष बिलोनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, अधीक्षण अभियंता र्सावजनिक निर्माण विभाग एमएल मीणा, एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीके चौधरी, डीआरएम एनआईसी वीके शर्मा एवं प्रोजेक्ट मैनेजर रिडकोर भगवान सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दिए दिशा निर्देश
दौसा में अतिरिक्त जिला केलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित तैयारियों को समय सीमा मे पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजेश पायलट स्टेडियम में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने यह बात कही। परेड, कार्यक्रम में प्रवेश, बैठक व्यवस्था, शारीरिक व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किएं। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से मनाए जाने के लिए कार्यक्रम प्रबंध, व्यवस्था, साफ-सफाई, रोशनी एवं रंगोली सजावट करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट बीना महावर, नगर परिषद आयुक्त मोहर सिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौसा नेहा छीपा, तहसीलदार दौसा राजेंद्र कुमार मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण माली, जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button