अन्य राज्यराजस्थान
दौसा: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को किया गिरफ्तार
दौसा.
दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि मानव तस्करी यूनिट प्रभारी प्रेमचंद के सहयोग से नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो गत 2 नवंबर को बांदीकुई थाने में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई, जिसमें पीड़िता ने बताया था कि 29 अक्टूबर 2023 को उसके साथ आरोपित राकेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार सैनी ने बहला फुसलाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच बांदीकुई डिप्टी एसपी ईश्वर सिंह को सौंप दी है। जिसमें पुलिस ने गहनता से जांच कर आरोपित राकेश कुमार सैनी के खिलाफ मामला सच पाया। जिसके बाद पांच माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।