
डीएवी बरमाणा ने फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी न्यू शिमला को दी 9.0 से करारी शिकस्त
कश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वािंगण विकास के लिए वचनबद्ध अडाणी एसीसी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरमाणा के मेधावी खिलाडि?ों ने कलस्टर लेवल की खेलकूद प्रतियोगिता में अपने हुनर का अद्वितीय प्रदर्शन किया है। यह जानकारी देते हुए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल सुनील गांगटा ने बताया कि शिमला के समर हिल मैदान ें 21 से 23 जून तक चली इस प्रतियोगिता में डीएवी बरमाणा की फुटबाल टीम ने जबदस्त प्रदर्शन करते हुए डीएवी न्यू शिमला को शून्य के मुकाबले नौ गोलों से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
वहीं क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में डीएवी बरमाणा की टीम महज एक रन से डीएवी न्यू शिमला से हार गई। उपविजेता बनी डीएवी बरमाणा की टीम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा जबकि मैच रोमांचक मोड़ तक पहुंचा लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में बाजी पलट गई। प्रिंसीपल सुनील गांगटा ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत जिलास्तरीय वुशु प्रतियोगिता में मन्नत और मोनिका ने प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया है।
जबकि रिया उपविजेता रही। उन्होंने बताया कि इन तीनों वुशु खिलाडि?ों का चयन नार्थन जोन के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो कि स्कूल के गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि स्कूल के फिजीकल डिपाटमेंट के जितेंद्र कुमार, नितिन शर्मा और वंदना की मेहनत और बच्चों की लगन के कारण खेलों में भी डीएवी बरमाणा के धुरंधरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।