डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत, कमाल हुसैन
मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को आर्य पी.जी. कॉलेज में बनाए गए मतगणना केन्द्रों का दौरा किया व सुरक्षा की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना वाले दिन मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियों रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी। स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना केन्द्रों तक मतगणना की एक-एक गतिविधि कैमरे में कैद होगी।
इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना केन्द्रों पर प्रात 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी। मतगणना के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पानीपत ग्रामीण -24 की मतगणना के लिए आर्य कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल।
पानीपत शहरी -25 के लिए आर्य पीजी कॉलेज के हाल के पीछे के स्थान का चयन किया गया है। इसराना -26 (एससी) आर्य पीजी कालेज स्पोर्टस काम्पलैक्स व समालखा -27 के लिए स्पोर्टस काम्पलैक्स 2 का चयन किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। मतगणना केंद्रों में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी, उनके चुनाव ऐजेन्ट व मतगणना ऐजेन्ट, भारत निर्वाचन आयोग तथा रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अधिकृत पहचान पत्र वाले व्यक्ति ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर पायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान केवल प्राधिकृत मीडियाकर्मीं ही केन्द्रों के परिसर में प्रवेश कर सकेंगे।