योग दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
पानीपत जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के सभी खण्डों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बड़े ही भव्य तरीके से होना चाहिए, जिसके लिए हर व्यवस्था समय रहते कर ली जाए। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नागरिकों को लाइव दिखाया जाएगा। उन्होंने जिला के आम नागरिकों से भी आह्वद्दान किया है कि योग दिवस पर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। इस कार्यक्रम में युवाओं का अहम रोल रहेगा इसलिए वे अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान, पंतजंलि योगपीठ सहित खेल विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक के दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. संजय राजपाल ने बताया कि योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाकर योग साधकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन शिविरों में योग सहायक लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहें हैं और प्रशिक्षण दे रहें हैं।
इस अवसर पर एसडीएम मनदीप कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, डीएसपी सतीश गौतम, सिविल सर्जन डॉ जयंत आहूजा जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से जिला प्रभारी शीशपाल, पतंजलि योग सेवा समिति से अशोक अरोड़ा, बलवान सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।