हरियाणा

अवैध निर्माण हटाने को लेकर डीसी ने की बैठक

टीम एक्शन इंडिया/अंबाला (मनीष कुमार)
उपायुक्त डा. शालीन ने अपने कार्यालय में अवैध निर्माण विषय पर सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेते हुए विस्तार से समीक्षा की तथा इस विषय के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। अवैध निर्माण विषय को लेकर उन्होंने जिला नगर योजनाकार से एजेंडे में रखे बिन्दूओं बारे जानकारी लेते हुए समीक्षा की। डीटीपी ने उपायुक्त को बताया कि विभाग द्वारा हर महीने रोस्टर के मुताबिक रूपरेखा तैयार करते हुए जहां पर अवैध निर्माण होता है, वहां पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा रोस्टर के मुताबिक 12 जगहों पर अतिक्रमण से सम्बन्धित विषय पर कार्रवाई की गई है। मई माह में रोस्टर के मुताबिक 6 स्थानों पर कार्रवाई की जानी है, जिनमें से एक पर आज कार्रवाई प्रस्तावित है। विभाग द्वारा 22 व्यक्तियों को अवैध निर्माण से सम्बन्धित श्योकेस नोटिस जारी किया गया है और नियमानुसार 19 व्यक्तियों को रैस्टोरेशन आॅर्डर जारी किया गया है। अवैध निर्माण से सम्बन्धित रिकवरी के तौर पर 47 हजार रुपए की राशि भी वूसली गई है। पिछले दो माह में अवैध निर्माण से सम्बन्धित पुलिस को इस विषय के तहत 10 एफआईआर दर्ज करने के लिये लिखा गया है, जिनमें से 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उपायुक्त ने 5 अन्य एफआईआर दर्ज करने बारे एएसपी को कहा।
उपायुक्त ने बैठक क्रम में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडके) के अधिकारियों को कहा कि वे अपने क्षेत्रों में 30 मीटर की परिधि के मापदंडो की पालना अनुसार जो भी अवैध निर्माण या स्ट्रक्चर है उस पर कार्रवाई करें तथा आगामी बैठक में कितनों पर कार्रवाई हुई है उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इसके साथ-साथ बैठक में जिला नगर योजनाकार विभाग की पोलिसी अनुसार ऐसी कालोनियां जो एम.सी. क्षेत्र से बाहर पडती हैं उन्हें अवैध से वैध करने के रूप में जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी हासिल की। जिला नगर योजनाकार ने उपायुक्त को बताया कि पोलिसी अनुसार अप्रैल 2023 में एक नई गाईडलाईन जारी हुई है और उसके तहत आवेदनकतार्ओं के लिए समय अवधि बढ़ाकर 14 जुलाई 2023 कर दी गई है। विभाग द्वारा जिले में 40 कालोनियों को अवैध से वैध के रूप में करने के लिए कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार को एक नक्शे के माध्यम से इन सभी कालोनियों का विवरण भी देने बारे कहा। बैठक में एसडीएम दर्शन कुमार, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम सी जया शारधा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एएसपी पूजा डाबला, जिला परिषद सीईओ कमलप्रीत कौर, डीटीपीओ रोहित चौहान, डीडीपीओ दिनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, तहसीलदार मनीष, दिनेश ढिल्लो, सुरेश कुमार, नवनीत कुमार, नायब तहसीलदार यशवंत, अमित वर्मा, अंशुल अरोड़ा, एसडीओ तिलक राज के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button