डीसी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ की बैठक
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला (मनीष कुमार)
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालीन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार जिला में 27 अक्तूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक वोट सम्बधी दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। सभी पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है, वह फार्म नं. 6 भरकर सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतू जमा करवा सकते हैं। इस सम्बध में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शालीन ने अपने कार्यालय में सम्बधिंत अधिकारियों की एक बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला के एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, डेडिकेटिड सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा निर्वाचन कार्यालय के स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होनें कहा कि फार्म नं. 6 के साथ जन्म प्रमाण पत्र, निवास स्थान के प्रूफ की प्रति तथा दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो लगाया जाना अनिवार्य है। ऐसे मतदाता जो स्थान छोडकर चले गए हैं अथवा जिनकी मृत्यु हो गई है के नाम मतदाता सूची से हटाने हेतू फार्म नं. 7 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। मतदाता जिनके ब्यौरे में किसी प्रकार की अशुद्धि है, वह फार्म नं.8 भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शानुसार मुख्यालय द्वारा जिला में विशेष अभियान की तिथियां 25 नवम्बर 2023 (शनिवार), 26 नवम्बर 2023 (रविवार) निर्धारित की गई हैं।
इस सम्बन्ध में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, डेडिकेटिड सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा निर्वाचन कार्यालय के स्टॉफ को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि जिला अम्बाला में 27 अक्टूबर, 2023 से दिनांक 20 नवम्बर 2023 तक प्राप्त दावे तथा आपत्तियों का निपटान 21 नवम्बर 2023 तक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने घर-घर सर्वे का कार्य जो कि 90.66 प्रतिशत हुआ है वह भी सम्पन्न करवाने बारे निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त घर-घर सर्वे के दौरान जो मतदाता शिफिटड/मृत्यु मार्क हुए हैं। उनके फार्म भी प्राप्त करके उन्हें बीएलओ एप द्वारा फीड करवाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम अम्बाला दर्शन कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच, एसडीएम नारायणगढ़ सी जया शारधा, एसडीएम बराड़ा विजेन्द्र सिंह, नगराधीश विश्वजीत सहित जिला के तहसीलदार व बीडीपीओ भी मौजूद रहें।