डीसी सादिक ने रघुनाथपुरा मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया जायजाकश्मीर ठाकुर
बिलासपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने गत दिवस बिलासपुर सदर निर्वाचन क्षेत्र के रघुनाथपुरा 1 और 2 मतदान केदो का दौरा कर मतदान प्रक्रिया का जायजा दिया तथा सुरक्षा प्रबंध और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान केदो पर दिव्यांग मतदाताओं से भी बातचीत की तथा सुविधाओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानी।
उन्होंने बताया कि आदर्श एवं महिला व्यवस्थित इन मतदान केदो में सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए पानी, पंखे और शामियाने की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा महिलाओ को बच्चे छोड?े के लिए क्रेच की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में प्रत्येक मतदान केदो पर इन व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित किया गया है ताकि गर्मी में मतदाताओं को किसी प्रकार की सुविधा न हो अधिक गर्मी के चलते ओआरएस घोल की व्यवस्था केवल जिला बिलासपुर में मतदाताओं के लिए की गई है ताकि मतदाता डिहाइड्रेशन से बच सके।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर विवेक चहल सहायक आयुक्त उपयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया भी उपस्थित है।