
डीसीपी ट्रैफिक ने दी पुलिसकर्मियों को सॉफ्टवेयर ‘ई-ड्रो’ के संबंध में जानकारी
फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सेक्टर-12 में सॉफ्टवेयर ‘ई-ड्रो’ के संबंध में पुलिस कर्मियों को जानकारी दी है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि आज डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए ‘ई-ड्रो’ सॉफ्टवेयर ऐप शुरू किया, जिसमें पुलिस कर्मी यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं का ब्यौरा दर्ज कर सकेंगे. इकट्ठे किए गए डाटा का अध्ययन करके सड़क दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित करने तथा अन्य प्रकार की यातायात संबंधित समस्याओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके उन्हें सुलझा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में पुलिस, अस्पताल, रोड एवं आरटीओ स्टाफ काम करेगा. प्रत्येक विभाग का एक नोडल अधिकारी होगा. पुलिस की तरफ से डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन नोडल अधिकारी होंगे और देखरेख एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार करेंगे. इसमें आने वाले कुछ समय में ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया गया है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं, जिससे जल्द ही फरीदाबाद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.