डिकॉक की पारी ने अंतर पैदा किया : जोस बटलर
ग्रॉस आइलेट
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप के सुपर आठ मैच में उनके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक की तरह आक्रामकता नहीं दिखा पाए जिनकी पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया।
डिकॉक ने 38 गेंद पर 65 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 156 रन ही बना पाई।
बटलर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘जिस तरह से डिकॉक ने बल्लेबाजी की उससे वास्तव में हम पर दबाव आ गया था। उसने कुछ शानदार शॉट खेले और हम उसकी बराबरी नहीं कर पाए। मेरा मानना है कि उसकी पारी ने मैच में अंतर पैदा किया।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिए पावर प्ले में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम रहा क्योंकि डिकॉक ने जोखिम उठा कर कुछ बेहतरीन शॉट खेले। जैसा कि मैंने कहा मुझे लगता है कि पावर प्ले के प्रदर्शन ने मैच में अंतर पैदा किया।’’
डिकॉक ने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने का उन्हें फायदा मिला क्योंकि वह यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते थे।
पावर प्ले में 20 गेंद पर 49 रन बनाने वाले डिकॉक ने कहा,‘‘मैंने वेस्टइंडीज में काफी टी20 क्रिकेट खेली है और यह रन बनाने का सबसे शानदार मौका था। मुझे नहीं पता कि अन्य खिलाड़ी जानते हैं या नहीं लेकिन मुझे यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैं कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलता रहा हूं और आज का विकेट भी बहुत अच्छा था। हम जानते थे कि इस विकेट पर 160 से लेकर 170 रन का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त हो सकता है।’’