अन्य राज्यमध्य प्रदेश
दीपक कुशवाहा के द्वारा गणपति प्रतिमा का किया विसर्जन
अमरपाटन
गणेश उत्सव को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने को लेकर इस वर्ष भी मैहर कटिया मोहल्ला मे दीपक कुशवाहा ने गणपति महाराज की मूर्ति की स्थापना कर बड़े हर्ष उल्लास के साथ पूजा अर्चना कर प्रभु को मना कर, गणेश चतुर्दशी को बड़े हर्ष उल्लास तथा नाचते हुए ढोल नगाड़ा के साथ टमस नदी में नियमानुसार गणपति मूर्ति का विसर्जन किया गया। आयोजन दीपक कुशवाहा एवं उनके सभी सहयोगी भक्तजन दीपक कुशवाहा, अनामिका, आकांक्षा, शिवानी, केशकली, आदित्य, राजेश कुशवाहा आदि समस्त परिवार सहित गणेश विसर्जन में शामिल रहें।