![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2024/09/than-singh.jpg)
दिल्ली सरकार गांवों को सभी शहरी सुविधाओं से करें लैस: थान सिंह
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा की दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम शहरीकृत गांवों को नजर अंदाज करना बंद करें और शहरीकृत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि नांगलोई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नांगलोई जाट, पीरागढ़ी, नांगलोई सईदान इन तीनों गांवों में अभी तक पीएनजी गैस लाइन के कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। जिसको लेकर पंचायत संघ व गांवों के पंचायत प्रमुखों ने बैठक की और 15 दिन के अंदर पीएनजी गैस कनेक्शन देने की मांग रखी। इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो तीनों गांव इसका विरोध दर्ज कराएंगे।
ग्रामीणों को दी जाए मुलभूत सुविधाएं: उन्होंने कहा कि इन गांवों का तेजी से विकास का कार्य हो। जिसमें गांवों में सड़को, नालियों, बरसाती नालो, सीवर ओवर फ्लो होना, स्ट्रीट लाईट व सफाई भी सुचारू रूप से हो तथा इनके आस-पास बने अवैध कूड़ा घरों को हटाने का काम हो। इसके साथ ही गांवों के बारात घर, पंचायत घर, बच्चों के खेलने के मैदान व पार्किंग की व्यवस्था कराएं।
ग्रामीणों के साथ हो रहे कुठाराघात को नहीं करेंगे बर्दाशत: पंचायत संघ ने इन सभी शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। अब गांवों के साथ हो रहे कुठाराघात व दोयम दर्जे के व्यवहार को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। इसलिए 15 दिन के अंदर इनके स्वीकृत जो भी बजट राशि है या 15 दिन में बजट उपलब्ध कराते हुए।