दिल्ली
बिजली के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को वापस ले दिल्ली सरकार: जितेन्द्र ढीका
टीम एक्शन इंडिया
भाजपा नेता जितेन्द्र ढीका ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को हमेशा ही गुमराह करने का कार्य किया है। वैसे तो आम आदमी पार्टी कहती है कि हम दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी और बिजली सस्ती दे रहे है। लेकिन अगर गौर से देखा जाये तो न तो पानी ही फ्री है और न ही बिजली ही सस्ती मिल रही है आम आदमी पार्टी के शासनकाल में। उन्होंने आगे बताया कि बिजली के बिल तो आते ही थे, अब लोगों के पानी के बिल भी आ रहे है।
श्री ढीका ने कहा कि दिल्ली की कई कॉलोनियों में गंदा पानी आ रहा है और मजबूर होकर दिल्ली की जनता को बाजार से महंगे दामों पर पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली के दामों में भी दिल्ली सरकार की सह पर बढ़ोत्तरी हुई है, जिस कारण से दिल्ली का व्यक्ति परेशान होगा और उसे अब और अधिक बिजली का बिल देना पडेÞगा।