कैम्स कॉन्वेंट स्कूल मेंदिल्ली-एनसीआर सोटकोंन कराटे चैम्पियनशिप-2024 का हुआ आयोजन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: कैम्स कॉन्वेंट स्कूल कुशक नम्बर-2 में दिल्ली एनसीआर सोटकोंन कराटे चैम्पियनशिप-2024 का आयोजन कैम्स कॉन्वेंट स्कूल में किया गया। जिसमें दर्जनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रवीण कुमार सैनी अध्यक्ष ब्लेकबेल्ट ने बताया कि हमारी संस्था स्कूली बच्चों के अलावा और अन्य बच्चो को भी जुडो-कराटे सिखाती है। हमारी संस्था के बच्चे दिल्ली से बाहर नेपाल व अन्य देशों में भी इंटरनेशनल खेलने जाते हैं, हमारे बच्चे सिल्वर तो आम बात है गोल्ड मैडल तक जीतकर लाते हैं। स्कूल चेयरमैन खेमचंद सैनी ने कहा कि प्रवीन सैनी की संस्था अच्छा कार्य कर रही आज समाज में सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है। बच्चो का शारीरिक विकास के साथ मनोबल भी बढ़ता है।
स्कूल प्रिंसिपल सोनिया सैनी कैम्स कान्वेंट स्कूल ने कहा कि यह संस्था छोटे बच्चो को अच्छे से जुडो कराटे का अभ्यास कराती है, बच्चे जल्दी ही आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। मुख्यातिथि के तौर पर अश्वनी कुमार राणा, मैडम मनीषा सैनी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर संस्था व उनकी टीम का हौसला बढ़ाया।
संस्था के अध्यक्ष व उनकी टीम ने मुख्यातिथि खेमचंद सैनी, अश्वनी राणा, मनीषा सैनी, मैनेजर रोहित सैनी व प्रिंसिपल कैम्स स्कूल सोनिया सैनी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कैम्स स्कूल के मैनेजर रोहित सैनी व प्रिंसिपल सोनिया सैनी ने बच्चो को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
स्कूल में मोहित सैनी व संस्था के पदाधिकारियों व परिशिक्षण देने वालो में रमेश कुमार चैयरमैन, मीनाक्षी तुलस्यान उपाध्यक्ष, आकाश चौधरी महासचिव, साहिना मोना यूपी रिप्रजेंटेटिव, विजय कुमार दिल्ली, उमेश जांगिड़ हरियाणा, उर्मिला गुप्ता टेक्निकल डारेक्टर यह संस्था की मेहनती व कुशल टीम जो कि सभी अच्छे प्रशिक्षित है और अच्छा प्रशिक्षण देते हैं। बच्चो को खेल-खेल में जुडो कराटे सिखाने का कार्य करते हैं।
कैम्स कॉन्वेंट स्कूल कुशक नम्बर-2 में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिये समय-समय पर खेल-कूद जैसी प्रतियोगिता, ड्रॉईंग कंपीटिशन जैसे प्रोग्रामो का आयोजन किया जाता है। स्कूल में कंप्यूटर, लाईब्रेरी, कैमरों की व्यवस्था भी अच्छी है। स्कूल में कम फीस में अच्छी शिक्षा देने का काम किया जाता है। स्कूल में बच्चो के खेलने के लिए ग्राउंड है, पीने के लिए आरओ का ठंडा व स्वच्छ पानी है, जिससे बच्चो का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। स्कूल मैनेजमेंट, प्रिंसिपल व स्कूल अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा स्कूल में बच्चो की पढ़ाई व बातों का पूरा ध्यान रखा जाता है।