अन्य राज्यदिल्ली

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से दिल्ली को भी बड़ा फायदा, 15 हजार करोड़ की होगी ‘शॉपिंग’

नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 100 से अधिक बड़े बाजारों में दिवाली मनाने की तैयारी कर रही है। इससे राजधानी में 15 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान व्यापारियों के कार्यक्रमों में किसी भी राजनीतिक दल के बैनर नहीं लगाए जाएंगे। दिल्ली में व्यापारियों और कारोबारियों के शीर्ष संगठनों समेत सभी मार्केट एसोसिएशन इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि 22 जनवरी को 100 से अधिक खुदरा और थोक बाजारों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कश्मीरी गेट में भंडारा होगा, कमला नगर में फूलमालाएं लगाई जाएंगी और खान मार्केट में भगवा झंडे लगाए जाएंगे और लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। दरीबा कलां में होगी दिवाली जैसी रोशनी, ज्वैलर्स ग्राहकों को छूट देंगे और राम कॉन्सर्ट होगा। भागीरथ पैलेस में लड्डुओं के डिब्बे बांटे जाएंगे और द्वार सजाए जाएंगे।

नया बाजार में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीपक जलाए जाएंगे। लाजपत नगर मार्केट में केसरिया गुब्बारे और झंडे लगाए जाएंगे और सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। रोहिणी में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं और नेहरू प्लेस के दुकानदार भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिवाली मनाएंगे। चांदनी चौक और सदर बाजार में विशेष सजावट की जाएगी और शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा, "राम मंदिर के उद्घाटन के कारण दिल्ली में 15 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे बाजारों से काफी सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है।"

ब्रिजेश गोयल ने बताया कि राम मंदिर मॉडल, राम पोशाक, माला, मुकुट, धनुष, झंडे, लॉकेट, चाबी के छल्ले, भगवान राम की तस्वीरें आदि की विशेष मांग है। उन्होंने कहा, "झंडे 60 रुपये से 300 रुपये तक बिक रहे हैं। बैज की कीमत 50 रुपये प्रति पीस है, राम मंदिर के खूबसूरत मॉडल 200 रुपये से 1000 रुपये तक बिक रहे हैं। बड़ी संख्या में भगवान राम वाले कुर्ते और टी-शर्ट बाजारों में तस्वीरें बिक रही हैं। मिट्टी के दीये, रंगोली, मिठाइयां, उपहार सामग्री, फूलों की सजावट, आर्केस्ट्रा, टैंट और सजावट और बिजली के तारों का कारोबार करने वाले लोगों का व्यवसाय अचानक बढ़ गया है।''

गोयल ने कहा कि व्यापारियों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि भगवान राम सबके हैं और कोई भी भगवान से बड़ा नहीं है, इसलिए राम मंदिर के उद्घाटन के जश्न में न तो किसी राजनीतिक दल और न ही किसी राजनेता का बैनर या झंडा इस्तेमाल किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button