दिल्ली

हिसार: जहरीली गैस से मरने वाले किसानों की विधवाओं के लिए 20-20 लाख मुआवजे की मांग

हिसार: किसान सभा ने स्याहड़वा गांव में कुएं की जहरीली गैस से मरने वाले तीन किसानों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शालिनी लाठर को ज्ञापन दिया. सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में मांग की गई है कि जहरीली गैस से मरने वाले किसानों की विधवाओं को 20-20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए व बच्चों को प्रत्येक महीने प्रति बच्चा पांच हजार रुपये व विधवाओं को 10 हजार रुपये प्रति महीना की आर्थिक सहायता दी जाए.

किसानों के प्रतिनिधिमंडल में आनंद देव सांगवान, बलराज सहरावत, सज्जन सिंह कालीरावणा, रोशन लाडवा, नेकीराम पूनिया, प्रकाश दूहन, प्रकाश गढ़वाल, नफेसिंह चिड़ौद, राजपाल पनिहार, ईश्वर नम्बरदार, रतन मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, महेन्द्र सिंह नम्बरदार, राजबीर सरपंच न्यौली, ईश्वर ग्रेवाल, सतबीर रुहिल, मा. ओमप्रकाश आदि शामिल रहे.

सभा के तहसील सचिव रमेश मिरकां ने कहा कि किसान अन्नदाता है और देश की रीढ़ की हड्डी है. स्याहड़वा गांव में हुई दर्दनाक घटना उपरांत मृतक किसानों के बच्चों को आर्थिक सहायता अवश्य दी जानी चाहिये. जिला सचिव सतबीर धायल व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा ने 28 मई को सर्व कर्मचारी संघ की ओर से जींद में होने वाली रैली का समर्थन करते हुए कहा कि किसान सभा के सदस्य भी रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button