चायल कोटी डिग्री कॉलेज में साइंस विषय आरंभ करने की उठी मांग
शिमला : राजकीय डिग्री काॅलेज कोटी चायल में विज्ञान विषय की कक्षाएं आरंभ की जाए, ताकि कसुम्पटी निर्वाचन के होनहार बच्चे डाॅक्टर, इंजिनियर और वैज्ञानिक बनने के लिए आगे बढ़ सके। यह मुद्दा शनिवार को जुन्गा में कसुम्पटी जनवादी महिला समिति की बैठक में बड़े प्रभावी ढंग से महिलाओं द्वारा उठाया गया है। राज्य अध्यक्षा डॉ. रीना सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. रीना सिंह ने कहा कि हाल ही में शिमला ग्रामीण के डिग्री कॉलेज धामी में प्रदेश सरकार द्वारा साइंस विषय आरंभ करने की अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें साइंस विषय के लिए पांच पद भी अधिसूचना में प्रावधान किए गए है। उन्होंने बताया कि डिग्री काॅलेज चायल कोटी वर्ष 2014 में आरंभ हुआ था, धामी डिग्री कॉलेज की घोषणा इसके बाद हुई थी। डिग्री कॉलेज धामी में अपना भव्य भवन बन चुका है। सरकार ने इस डिग्री कॉलेज में साइंस कक्षाएं भी आरंभ करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
डाॅ. कुलदीप तंवर ने बताया कि डिग्री काॅलेज कोटी चायल बीते 9 वर्षों से प्राइमरी स्कूल के भवन में चल रहा है। नौ वर्ष की अवधि बीत जाने के बावजूद भी इस काॅलेज का नया भवन न ही बन सका और न ही इस कॉलेज में आज तक साइंस कक्षाएं आरंभ हो सकी है। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी निर्वाचन में कुल 24 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में से केवल 4 स्कूलों में साइंस विषय पढ़ाया जाता है।
उनका कहना है कि कसुम्पटी की भांति सिरमौर का रेणुका और शिलाई विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा है। इसके बावजूद भी रेणुका और शिलाई से हर वर्ष सिविल सेवा, नीट, वैज्ञानिक और इंजीनियर बन रहे है, जबकि विशेषकर जुन्गा तहसील की 12 पंचायतों से बीते कई वर्षों से कोई भी युवा किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सका है, जोकि चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि कसुम्पटी विस के अधिकांश स्कूलों में केवल आर्टस विषय पढ़ाया जाता है। आलम यह है कि इन स्कूलों में आर्टस को पढ़ाने के लिए भी स्टाफ की बहुत कमी चल रही है। डाॅ. तंवर ने बताया कि बीते पांच टर्म से कसुम्पटी में कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। विशेषकर कसुम्पटी में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना चाहिए, ताकि इस क्षेत्र में युवा भी प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में बढ़चढ़ कर भाग ले सके। इस मौके पर मोर्चा की सचिव सीमा चौहान ने भी अपने विचार रखे।