Select Page

विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

विद्युत कटौती के विरोध में कैंट बिजली घर पर किया प्रदर्शन

मथुरा।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने विद्युत विभाग द्वारा मथुरा शहर महानगर में शहर के हृदय स्थल चैबिया पाड़ा, नगला पाईसा, महोली की पौर, हाथी गली रतन कुंड, छौका पाड़ा, गली पंच कोयला गली में हो रही अघोषित कटौती के विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से 20 घंटे तक की विद्युत कटौती की जा रही है। इसको लेकर अधीक्षण अभियंता शहरी एवं ग्रामीण मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन से पूर्व समता फाउंडेशन भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत स्टेशन कैंट मथुरा पर नारेबाजी की। इसके बाद सहायक अभियंता मनोज कुमार वर्मा द्वारा ज्ञापन लिया गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुवेर्दी एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने कहा कि इतनी अधिक अघोषित विद्युत कटौती उत्तर प्रदेश सरकार के दावों की पोल खोल रही है। साथ ही शहर का यह हाल है तो गांव का हाल कितना बुरा होगा। 500 रुपये मात्र बकाया होने पर नागरिकों की विद्युत आपूर्ति रोकी जा रही है। किसानों को जबरन बिल जमा जमा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर से खुली लूट हो रही है।

विद्युत कर्मियों द्वारा नागरिकों का आर्थिक दोहन हो रहा है। मनोज कुमार वर्मा ने तत्काल विद्युत कटौती पर रोक लगाने एवं सुचारू करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में लुकेश कुमार राही, पवन चतुवेर्दी, फैजान कुरैशी, चित्रसेन मौर्य, सुनील चैधरी, जनसेवक रोज चैधरी, धार सिंह, फतेह सिंह, नरेश, विनोद निषाद, भगवान दास, सूरज निषाद, आकाश बाबू, विवेक कुमार, राजू महावर, प्रमोद विद्यार्थी आदि थे।

Latest News

Advertisement

Advertisement