जंतर-मंतर पर अहीर रेजीमेंट गठन की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के राष्टÑीय अध्यक्ष विजेन्द्र यादव के नेतृत्व में अहीर रेजीमेंट गठन की मांग को लेकर जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन व संसद का घेराव किया गया। इस दौरान महासभा के द्वारा प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को ज्ञापन सौंप अहीर रेजीमेंट गठन की मांग की गई।
इस अवसर पर यदुवंशी महासभा के राष्टÑीय अध्यक्ष विजेन्द्र यादव ने कहा कि थल सेना में सरकार अहीर रेजीमेंट का गठन करें।
साथ ही कार्यक्रम में आये हुए लोगों का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर यदुवंशी महासभा के राष्टÑीय महासचिव जीडी यादव, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण यादव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव, राष्टÑीय सचिव सागर यादव, राष्टÑीय महासचिव राजबहादुर यादव, आरबी यादव राष्टÑीय महासचिव, राष्टÑीय सचिव आरएस यादव, जितेन्द्र यादव, राष्टÑीय महासचिव रास बिहारी मंडल, पारस यादव राष्टÑीय महासचिव, विजय यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, संजय यादव, सुरेन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, अभय यादव, सचिन यादव, गीता मंडल, अनिल यादव, आनन्द प्रसाद यादव, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर राष्टÑीय सचिव सागर यादव व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द थल सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन करना चाहिए। राष्टÑीय महासचिव जीडी यादव व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण यादव ने कहा कि सरकार अहीर रेजीमेंट गठन की मांग को गंभीरता से ले और अहीर रेजीमेंट का गठन जल्द करें। इस मौके पर कई गणमान्य लोगों ने विचार रखें।