
पटनाः बिहार के पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर अब 435 हो गई है. वहीं पूरे प्रदेश में अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो संख्या बढ़कर 1332 हो गई है. केवल सितंबर के महीने में पूरे प्रदेश में 1057 मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सर्वाधिक भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 127 मरीज एडमिट है. वहीं पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 57 मरीज एडमिट हैं, जिसमें 35 मरीज पीएमसीएच में एडमिट है, जिनका इलाज चल रहा है.
तेजी से हो रहा एंटी लार्वा का छिड़कावः पटना में डेंगू के मरीज जिस प्रकार मिल रहे हैं उसको देखते हुए नगर निगम ने भी फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है. पटना का सबसे अधिक डेंगू प्रभावित इलाका पाटलिपुत्र है. इसके अलावा बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पटना नगर निगम की नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
अलर्ट मोड में पटना नगर निगम की टीम: इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से भी मेडिकल टीम उपलब्ध कराई गई है. निगम द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं इसके साथ ही डेंगू प्रभावित घरों में अपनी मौजूदगी में विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं. नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डेंगू से रोकथाम के लिए पटना नगर निगम की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है.
“अर्ध निर्मित खाली सरकारी और निजी प्लॉट पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. रोजाना हर वार्ड में 50 घरों में एंटी लार्वा एवं 3 बार फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें, आम लोग फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव से संबंधित शिकायतों के लिए 155304 पर संपर्क कर सकते हैं”- अनिमेष पाराशर, नगर आयुक्त
डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूकः नगर आयुक्त ने ये भी बताया कि 375 एंटी लारवा छिड़काव की उड़नदस्ता टीम विभिन्न वार्ड में घूम कर छिड़काव कर रही है. वहीं तीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल PMCH, IGIMS, NMCH में स्टेटिक टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो अस्पताल में ही समय-समय पर फॉगिंग कर रही है, एंटी लारवा का छिड़काव कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के आस-पास पानी का जमाव नहीं होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल स्लीव के कपड़े पहन कर बाहर जाएं और प्रचुर मात्रा में पानी पींए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.