हरियाणा

भिवानी में डेंगू का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 6, स्वास्थ्य विभाग ने किया पुख्ता इंतजामों का दावा

भिवानी: हरियाणा में डेंगू तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. बात जिला भिवानी की करें तो यहां पर भी डेंगू तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर बनाए हुए हैं. तमाम व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है. लोगों के लिए दवाइयां भी भरपूर मात्रा में मौजूद हैं.

वहीं लोगों के लिए बेड भी पूरे हैं. अब तक 1200 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 34 डेंगू के मरीज मिले हैं. 28 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 6 अभी भी डेंगू की चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है. घर-घर जाकर डॉक्टर की टीम निरीक्षण कर रही है. ताकि मरीज मिले तो इलाज समय पर किया जा सके और लार्वा मिलने पर भी तुरंत कार्रवाई की जा सके. जहां तालाबों में ज्यादा पानी है वहां पर गंबूजिया मछली का बीज भी डाला गया है, ताकि डेंगू को फैलने से रोका जा सके.

भिवानी में डेंगू के 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें से 3 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और तीन का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. हमने अप्रैल से लेकर अब तक 154 टीमें बनाई 154 शहर और 136 फील्ड की है. टीमें घर-घर जाकर निरीक्षण करती है. लारवा मिलने पर संबंधित पंच-सरपंच को अंवगत करवाते हैं. सभी एमसी और सरपंचों को लिखित में आदेश दिए गए हैं कि दवाई लेकर जाएं और अपने क्षेत्र में डेंगू फैलने से रोकें. यदि किसी एरिया में मच्छर फैल जाते हैं तो अपने शरीर को कवर करके रखना चाहिए, ताकि मच्छर कहीं पर भी डंक ना मार सके. कहीं पर भी पानी एकत्रित नहीं होने देना चाहिए. बर्तनों की साफ सफाई और पानी की टंकी की साफ-सफाई करते रहना चाहिए, कूलर में पानी को समय समय पर बदलते रहना चाहिए.

– डॉ. रघुवीर शांडिल्य, CMO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button