हिमाचल प्रदेश

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रतिदिन पहुंच रहे डेंगू के मरीज

टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी

जिला ऊना में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालात यह है कि प्रतिदिन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में डेंगू से पीड़ित मरीज उपचार के लिए भर्ती हो रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के अलावा निजी अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों का उपचार चल रहा है। डेंगू के मरीज जिला के अलग-अलग क्षेत्रों से आ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज ऊना शहर व संतोषगढ़ में पाए गए हैं। जहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोगिंग करवाने के निर्देश जारी किए है। जिले में बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों ने सतर्क रहने की अपील की है। क्षेत्रीय अस्पताल में पांच दिनों से उपचार ले रही उपमंडल हराली के गोंदपुर बुल्ला बिमला देवी ने बुखार की शिकायत के चलते टेस्ट करवाए गए थे।

टेस्ट रिपोर्ट में 70 वर्षीय बिमला देवी को डेंगू की शिकायत सामने आई, जिसके बाद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। बिमला ने बताया कि स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। वहीं जनकौर के कुलदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के जालंधर में एक उद्योग में कार्य करता हूं। बुखार की शिकायत आने पर काफी इलाज करवाने पर भी स्वास्थ्य में सुधार न आया, तो वापिस घर लौट आया। टेस्ट करवाने में डेंगू की शिकायत आई, जिसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सकों की निगरानी में उपचार ले रहा हूं। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल के जरनल वार्ड में करीब एक दर्जन मरीज डेंगू से पीड़ित है, जिनका उपचार जारी है।

डेंगू के मामले विभिन्न क्षेत्रों से सामने आने के बाद विभाग ने लोगों से लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवाने की अपील की है। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय निकाय और पंचायतों को फॉगिंग करने को कहा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉक्टर एसके वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रतिदिन डेंगू के आ रहे हैं। इस संबंध में सभी को अलर्ट कर दिया गया है। लक्षण होने पर तुरंत नजदीक अस्पताल में जांच करवाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि हाल में अंब से दो डेंगू के मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button