अन्य राज्यछत्तीसगढ़
उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
रायपुर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से रिसाली के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बजे रिसाली नगर निगम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे दोपहर पौने एक बजे रिसाली से न्यू खुर्सीपार के लिए प्रस्थान करेंगे।
उप मुख्यमंत्री साव दोपहर एक बजे न्यू खुर्सीपार, भिलाई के सम्राट अशोक चौक में कुश जयंती और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे दोपहर पौने दो बजे न्यू खुर्सीपार से रायपुर के लिए रवाना होंगे। साव दोपहर ढाई बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।