डिप्टी CM शुक्ल ने 14 घंटे में बदला आदेश, डॉ. अरूणा की पोस्टिंग निरस्त
भोपाल
आखिरकार हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली। जूडा की अनिश्चिकालीन हड़ताल की चेतावनी के बाद प्रबंधन के साथ-साथ मरीजों को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन आज सुबह लगभग 14 घंटे के अंतराल में ही डॉ. अरुणा कुमार की पोस्टिंग के आदेश निरस्त कर दिए गए।
बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभागीय मंत्री होने पर इस गंभीर विषय पर निर्णय लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया और पूर्व में दिए आदेश को निरस्त कराने के आदेश दिए। एक दिन पहले रात करीबन 8 बजे अरूणा कुमार की पोस्टिंग के आदेश जारी किए गए थे, विरोध स्वरूप जूडा सक्रिय हुआ और रात में जूडा ने विभागों में काली पट्टी बांधकर काम किया और आज सुबह भी प्रदर्शन जारी रहा था।
यह है पूरा मामला
जूनियर डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड केस में डॉ. अरुणा कुमार की विभाग में वापसी से नाराज थे। डॉ. अरुणा को 5 अगस्त को हटाया गया था। इसके बाद उन्हें दोबारा गायनिक विभाग में पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए थे।
हमे विश्वास था सरकार सुनेगी हमारी बात
हम लोगों को पूरा विश्वास था कि सरकार हमारी बात जरूर सुनेगी। सुबह डॉ. अरुणा कुमार की पोस्टिंग के आदेश निरस्त हो गए। इसलिए हड़ताल भी खत्म हो गई है।
डॉ. कुलदीप गुप्ता, प्रवक्ता, जूडा