
उपायुक्त ने मानसून मौसम की तैयारियों को लेकर की बैठक
श्याम कुल्वी
कुल्लू: उपायुक्त ने मानसून के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सभी विभागों को आवश्यक कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि वर्षा ऋ तु के आने से पहले सभी ड्रेन तथा जल प्रवाह के चैनल को साफ करने के लिए तत्परता से कार्य करें।
उन्होंने लोक निर्माण, पंचायती राज संस्थान, नगर परिषद, एनएचएआई के अधिकारियों को इस संबंध में कार्य करके 20 जून तक रिपोर्ट प्रेषित कर सूचित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अर्ली वार्निंग सिस्टम को मानसून के दौरान विशेष रूप से प्रभावी एवं मजबूत बनाने के लिए तथा बांधों से नियमानुसार पानी छोड?े के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि किसी आपदा को प्रभावित रूप से निपटने के लिए सचेत एप जैसे पटलो को भी मजबूत बनाना सुनिश्चित करें इसके साथ-साथ ही मौसम विभाग की एडवाइजरी तथा बांध सुरक्षा के सभी नियमों के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आपदा संभावित क्षेत्रों को समय रहते चिन्हित करने तथा बाढ़, भूस्खलन इत्यादि संभावित आबादी वाले क्षेत्रों को खाली करने की तैयारी रखने के भी निर्देश दिए।



