कारोबार

शेयर बाजार ने सुस्त रफ्तार के बावजूद बनाया नया रिकॉर्ड, हुए नए कीर्तिमान स्थापित

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए साल 2024 शानदार साबित हो रहा है और बीते कुछ समय से तो बाजार में एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे हैं. ये सिलसिला लगातार जारी है और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने खुलते के कुछ ही मिनटों में नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता दिखाई दिया.

सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया हाई
गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत सुस्त रही, लेकिन मार्केट ओपन होने के कुछ ही मिनटों में BSE Sensex 100 अंक से ज्यादा उछल गया. खबर लिखे जाने तक ये 170 अंक से ज्यादा चढ़कर 85,372.17 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीते कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 85,169.87 पर क्लोज हुआ था.

सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी शुरुआत तो धीमी की, लेकिन महज पांच मिनट में ही ये 26,057.90 के नए शिखर पर पहुंच गया. बीते कारोबारी दिन ये इतिहास में पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ था.  

1426 कंपनियों के शेयर उछले
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच हालांकि बाजार की शुरुआत धीमी हुई, लेकिन ये जल्द ही रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आया. मार्केट ओपन होते समय करीब 1426 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार शुरू किया, तो वहीं 840 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा 151 शेयर ऐसे रहे जिनकी स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इस बीच एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), श्रीराम फाइनेंस (Shree Ram Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) शुरुआती मार्केट में भागते नजर आए.

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी पकड़ने वाले टॉप-10 शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Trent Share 3.46 फीसदी चढ़कर 7873.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं Maruti Suzuki Share 2.15 फीसदी की उछाल के साथ 13059 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors Share ने भी करीब 1.50 फीसदी की तेजी पकड़ते हुए 975 रुपये का आंकड़ा छू लिया. इसके अलावा Nestle India के शेयर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और ये 2722 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप कंपनियों में देखें तो Godrej India Share 2.27 फीसदी चढ़कर 1254.30 रुपये पर, Zeel Share 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 135.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल NewGen Share 10.15 फीसदी उछलकर 1436.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Rainbow Share 7.98 फीसदी, CLSEL Share 6.16 फीसदी, EaseMyTrip Share 4.43 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
slot gacor toto 4d slot toto slot gacor thailand slot777 slot tergacor https://mataerdigital.com/ istanapetir slot gacor cupangjp situs maxwin ayamjp gampang menang slot online slot gacor 777 tikusjp situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot istanapetir situs terbaru slot
lemonadestand.online monitordepok.com portal.pramukamaros.or.id elibrary.poltektranssdp-palembang.ac.id cutihos.wikaikon.co.id pmb.umpar.ac.id industri.cvbagus.co.id ppdb.smpn1mantup.sch.id taqwastory.sma1bukitkemuning.sch.id media.iainmadura.ac.id omedia.universitasbumigora.ac.id pik.omedia.universitasbumigora.ac.id https://threadsofhopetextiles.org/bekleng/indexing/ metro.jrs.or.id sim.kotaprabumulih.go.id web.sip.pn-kotaagung.go.id web.unras.ac.id