हरियाणा

विस्तृत जिला कार्यकारिणी की बैठक आज

टीम एक्शन इंडिया
पंचकूला: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को पंचकमल कार्यालय में महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में रविवार को होने वाली विस्तृत जिला कार्यकारिणी की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों तथा कार्यकतार्ओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक से पहले जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और पदाधिकारियों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि 7 जुलाई रविवार को पंचकूला जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी।

उन्होंने कहा कि यह बैठक 3 बजे शुरू होगी जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, प्रदेश सचिव राहुल राणा मुख्य अतिथि होंगे। शर्मा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को जीतने की रणनीति पर मंथन होगा। दीपक शर्मा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी की बैठक की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

जिला कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, प्रदेश सचिव राहुल राणा कार्यकतार्ओं को आगामी कार्यक्रमों और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए मार्गदर्शन करेंगे। शर्मा ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए सदैव तैयार रहती है और कार्यकतार्ओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक के बाद कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उतरकर जीत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार सदैव प्रेरित करते रहेंगे : दीपक शर्मा* राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर जिला दीपक शर्मा, पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने मुखर्जी को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।

दीपक शर्मा ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी के विचार और कार्यों ने देश को राष्ट्रीय एकता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया है। मुखर्जी के विचार हमें सदैव देश प्रेम और समर्पण की दिशा में प्रेरित करते रहेंगे। दीपक शर्मा ने कहा कि अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से मां भारती को गौरवान्वित करने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। मुखर्जी के अविस्मरणीय योगदान और उनका राष्ट्रवाद का सिद्धांत हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button