
भगवान परशुराम कॉलेज में तीन नए आपराधिक कानूनों पर विस्तार से जानकारी दी
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: भगवान परशुराम कॉलेज में आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तीन नए आपराधिक कानूनों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की ्रदअउ समिति के तत्वावधान में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में पहुंचे एडवोकेट सौरभ शर्मा, पूर्व प्रधान, बार एसोसिएशन, कुरुक्षेत्र व हरियाणा पुलिस, कुरुक्षेत्र की टीम का कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ नीरज वशिष्ठ द्वारा श्रोताओं से परिचय करवाया।एडवोकेट सौरभ शर्मा ने नए कानूनों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और उनके प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ये कानून किस प्रकार समाज में अपराध को नियंत्रित करने और न्याय प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने में मदद करेंगे।
हरियाणा पुलिस की टीम ने भी इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए और नए कानूनों के लागू होने के बाद संभावित चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की।कार्यशाला में उपस्थित छात्रों, शिक्षकों व गैर शिक्षकों ने गहन रुचि दिखाई और वक्ताओं से सवाल पूछे।
कॉलेज के प्राचार्य शीश पाल शर्मा ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए ्रदअउ समिति की सराहना की और बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की समझ और कानून के प्रति जागरूकता बढ़ती है।कार्यशाला का समापन डॉक्टर सुरेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।