विकास और पीएम मोदी एक सिक्के के दो पहलू: जयपाल भडाना
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: त्रीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित शकूरपुर में रहने वाले भाजपा नेता जयपाल भडाना ने कहा कि देश के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार तेजी से लोक कल्याण कर रही है व जनहित के लिए संकल्पित है।
विकास का दूसरा नाम ही है मोदी: भडाना ने कहा कि राजनीति देश के गौरव नरेंद्र मोदी के हाथों में आते ही राजनीति त्याग और तपस्या बन गई है, जिनके पीएम बनने के बाद देश में विकास गंगा की भांती बह रहा है। भडाना ने बताया कि मोदी के पीएम बनने से देश का सम्मान बढा है। भारत की विश्व में जय जयकार हो रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति कांग्रेस के हाथों में जाकर भ्रष्टाचार बनी तो अब दिल्ली में जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार आई तब से दिल्ली का विकास तो मानो ठप्प ही पड गया है।
और भ्रष्टाचारी अपने चरम सीमा पर आ गई है। भडाना ने कहा कि भाजपा शासित निगम पहले अच्छी खासी चल रही थी और दिल्ली की जनता के निगम संबंधित काम भी बिना रिश्वतखोरी के हो जाते थे लेकिन निगम में जब से आप की सरकार बनी है तब से लोगों के छाटे-मोटे काम भी बिना पैसे दिए नही हो रहे है।
उन्होंने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर खडे व्यक्ति की सेवा ही राजनैतिक ध्येय है और यही संकल्प लेकर मोदी सरकार गरीब को मकान, शौचालय, नि:शुल्क गैस पहुंचाकर उनके सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है।
भड़ाना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा सरकार के शासन काल में भारत देश ने आज विश्व भर में अपना लोहा मनवाया है, और दुनियाभर के तमाम देशों की निगाहें भारत की ओर मित्रता करने के लिए एक नज़र लगाए बैठे है।
भड़ाना ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं भी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा हुं और इससे भी ज्यादा इस बात का गर्व है कि मैनें भारत की इस पावन धरा पर जन्म लिया है।