
‘कांग्रेस काल में 15 सालों तक विकास को मिला था नया आयाम’
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से देश में जातिवाद और धर्मवाद झगड़े बढ़ गए हैं। महिलाओं के लिए पूरे विश्व में हमारा देश सबसे खतरनाक माना जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी भले ही यह बोलकर की गई हो कि ऐसा करने से कालेधन वालों पर सीधा अटैक होगा, लेकिन वह अटैक कालेधन वालों पर नहीं बल्कि देश की गरीब जनता की जेबों पर पडा था।
उक्त बातें मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के गुजरावाला टाउन पार्ट एक में रहने वाले व कांग्रेस के चांदनी चौक जिला महामंत्री अमित वधवा ने कही। अमित ने कहा कि इस बार दिल्ली मे पुन: कांगे्रस की सरकार बनेगी, क्योंकि विकास का नाम ही कांग्रेस है, स्वर्गीय तत्कालिन शीला दीक्षित की सरकार में दिल्ली को विकास के पंख मिले थे, दिल्ली में लगातार 15 सालों तक न तो विकास की रफ्तार थमी और न ही कम होने दी थी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य हो या रोजगार हर मुद्दे पर विफल साबित हुई है इसके साथ ही भुखमरी बढी है। आज देश में 4 करोड़ देशवासियों को खाली पेट सोना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि देश में अमीर और अमीर होता जा रहा है। हाथी के दांत दिखाने के अलग और खाने के अलग होते हैं, तो हमें जनता को बीजेपी के खाने के दांत दिखाने होंगे, बीजेपी 2014 में जो वादे जनता से करके सत्ता में आई उनमें से अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ, देश में दलितों पर अत्याचार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।
पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, किसानों को उनकी फसल का लागत मूल्य भी हासिल नहीं हो रहा, शिक्षा के बजट में हर साल कटौती हो रही, जीएसटी से व्यापारी परेशान और नोटबंदी ने लाखों युवाओं का रोजगार छीना, आज एशिया में भारत सबसे भृष्ट देश है।