हरियाणा

मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश व प्रदेश का हो रहा विकास : गोपाल शर्मा

  • वरिष्ठ समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद। भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा और जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल की उपस्थिति में गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा के नेतृत्व में फरीदाबाद के कुछ वरिष्ठ समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने भाजपा का दामन थामा. इस दौरान गोपाल शर्मा ने शामिल हुए लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पार्टी में स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलवाई.

इस अवसर पर राकेश सचदेव, उमीशा सचदेव, अरुण शर्मा, प्रियंका शर्मा, उपकार सिंह, भूपिन्द्र श्योरायण, गुरमीत सिंह,बलवीर सिंह, शेखर गोयल, राजीव भाटिया, मंजू दशवाल, मोनिका भाटिया, शाजिया, रमेश दुआ आदि लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर आगे बढ़ रहा है.

मोदी के 9 वर्षों में चीन नेपाल और पडोसी देशों से सीमा विवाद को दूर किया गया और मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित और मजबूत हुई हैं, भारत का विश्व में मान बढ़ा है . उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले 9 सालों में गरीब शोषित, पीडि़त, व्यापारी, किसान आदि सबके लिए अनेक कार्य किये हैं ताकि उनका जीवन स्तर सुधरे.

राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से काम करने वाले लोगों का भाजपा में स्वागत है और समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों के जुडऩे से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी. भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने सभी वरिष्ठ लोगों का भाजपा कार्यकत्र्ता के रूप में जुडऩे पर स्वागत किया और पार्टी के सशक्त नेतृत्व और रीति नीतियों में विश्वास जताने पर उनका आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button