देवेन्द्र यादव ने मॉडल टाउन विधानसभा में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में फहराया तिरंगा
टीम एकशन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने स्वतंत्रता दिवस से पहले मॉडल टाउन विधानसभा में के ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ काँग्रेस और समाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया।
समारोह में पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, मॉडल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अकांक्षा ओला सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान वरिष्ठ लोगों का भी सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस की भूमिका को आज लोगों को बताने का समय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों को बुजुर्गों का सम्मान करना होगा। कार्यकर्ताओं को युवाओ को साथ ले कर कांग्रेस की विचारधारा सबके विकास के संदेश को घर-घर पहुँचाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर सबके लिए काम करने की कांग्रेस कि परंपरा रही है, हम समाज के हर वर्ग को बराबरी का दर्जा देकर सबके लिए एक समान कार्य करते है।
परंतु कुछ लोग ओच्छी राजनीति के तहत समाज में नफरत फैलाने का जो काम कर रहे है उनके जवाब में हमारे नेता जन नायक राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलने का जो प्रयास किया, वह समाज के हर वर्ग के लिए उदाहरण पेश कर रहा है।
सभा को संबोधित करते हुए आकांक्षा ओला ने संगठन के साथ महिलाओं और युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाऐं जिनकों हमें उनके अधिकार दिलाने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे और देश का भविष्य युवा को न्याय दिलाने की जरुरत है क्योंकि भाजपा की तानाशाह मोदी सरकार ने बेरोजगारी के रिकॉड तोड़ दिए है, आज देश का युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है।