दिल्ली

नरेला के रामकुटी मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में जमकर झूमे श्रद्धालु

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में श्री श्याम सांवरिया कृपालु मंडल की ओर से श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। श्री खाटू श्याम भगवान के भव्य संकीर्तन में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्री श्याम बाबा के समक्ष माथा टेका और मन्नते मांगी।

महोत्सव में भजन गायक शिखाश्री, आशीष सिंघल आदि ने श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भजनों की एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। संकीर्तन पश्चात आयोजित भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में बवाना रोड़ स्थित रामकुटी मंदिर में श्री श्याम सांवरिया कृपालु मंडल की ओर से भगवान श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया गया। श्रृंगारित दरबार के समक्ष अखंड ज्योति प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के चेहरे पर भक्ति का गजब उत्साह देखते ही बन रहा था।

श्री श्याम महोत्सव में भजन गायको शिखाश्री,आशीष सिंघल आदि ने भगवान श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। शाम 7 बजे से बजे शुरू हुए महोत्सव में श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे। इस दौरान श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय, हारे के सहारे की जय, तीन बाण धारी की जय के जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। श्याम संकीर्तन में श्याम रसोई, अलौकिक शृंगार, भव्य दरबार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र रहे। देर रात तक चले महोत्सव का समापन महाआरती के साथ हुआ।

इसके पश्चात विशाल भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। श्याम संकीर्तन महोत्सव में डा. एस.पी जून, मंजीत खत्री, अमित गर्ग, अमित गुप्ता, मनीष गोयल, अजीत, पुनीत जैन, गौरव, रमेश कुमार, सचिन जैन, भूपेंद्र कुमार, सुनील शर्मा, प्रवीन राठी, अंकित जिंदल, जितेंद्र, पवन सिंगला, दिशु गोयल, मोहनलाल जैन, हरि किशन, जय भगवान, अतुल, गोयम जैन, इशांत गुप्ता, शुभम गुप्ता, मानव गोयल, विशु गोयल, आदित्य, कार्तिक कुमार, जीविका जैन, युवराज दक्षित, रश्मि गोयल, रीना गर्ग, ख्याती जैन, उषा गर्ग, अंतिम जैन, पूजा जैन, सृष्टि, प्रिया, निर्मला देवी, ज्योति, भारती गोयल, नीतू जैन, विवेक अग्रवाल, कविता अग्रवाल, महावीर गोयल, मधु गोयल, विपिन अग्रवाल, शालिका अग्रवाल, कोमल गुप्ता, लवजीत जून, लविशका जून, किरण बाला जून सहित सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button