बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद एक या दो कमांडो धीरेंद्र शास्त्री के साथ रहेंगे. इसके साथ ही उनके सुरक्षा घेरे में पुलिसकर्मियों सहित आठ जवान भी शामिल रहेंगे.
करीब चार महीने उन्हें परिवार सहित जान से माेरने की धमकी मिली थी. बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक मशहूर कथावाचक हैं. पिछले कुछ महीनों से वह काफी सुर्खियों में रहे हैं. अमर सिंह नाम के शख्स ने उन्हें पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी थी. धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई के नंबर पर यह धमकी भरा फोन आया था.
‘तेरहवीं की तैयारी कर लो’
धमकी देने वाले शख्स ने कहा था, ‘धीरेंद्र शास्त्री और उसके परिवार की तेरहवीं की तैयारी कर लो. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लोकेश ने FIR दर्ज कराई थी. यही कारण है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है. धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से सनातन धर्म रक्षा को लेकर मुखर रहे हैं और हिंदू राष्ट्र की बात करते आए हैं.
हिंदू राष्ट्र बनाना लक्ष्य
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनका लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा करना और देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ होती है. पर्ची पर लिखकर वह भक्तों की समस्या और समाधान को को बताते हैं. हालांकि, उनका कहना है कि इसके पीछे की शक्ति उनकी नहीं है, जो भी होता है वह बागेश्वर धाम करते हैं. हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री जी बिहार गए थे. बिहार में लाखों लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान राजनीतिक बवाल भी हुआ था.