दिल्ली

धीरपुर: ‘आप’ प्रत्याशी नेहा अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का हुआ भव्य शुभारंभ

कार्यालय उद्घाटन में सैंकड़ों लोगों का उमड़ा जनसमूह

नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
धीरपुर वार्ड में चुनाव अभियान पूरे जोरों पर हैं। प्रत्याशी चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर रहें हैं। इसी क्रम आम आदमी पार्टी की निगम प्रत्याशी नेहा अग्रवाल ने अपने चुनाव कार्यालय का भव्य उदघाटन हवन-पूजन के साथ किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा पड़ा। जहां भी निगाहें जाती, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हुजूम दिखाई पड़ता। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी और सम्माननीय लोग मौजूद रहे।


पूरे विधि-विधान के साथ हुआ कार्यालय का किया उद्घाटन: नेहा अग्रवाल और उनके पति डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व हवन-पूजन किया और इसके उपरांत सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने किया उद्घाटन : इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक पवन शर्मा ने आप चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने नेहा अग्रवाल को जीत का आशीर्वाद दिया। जनसैलाब देखकर भावुक हुर्इं नेहा अग्रवाल : कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में हुई लोगों की उपस्थिति से नेहा अग्रवाल भावविभोर हो गई। उनके चेहरे पर खुशी साफ महसूस की जा सकती थी।


नेहा अग्रवाल का हुआ भव्य स्वागत: चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात नेहा अग्रवाल अपने समर्थकों के बीच पहुंची। जहां नेहा अग्रवाल का भव्य स्वागत हुआ। फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया। इस मौके पर नेहा अग्रवाल ने कहा कि मैं आप सभी का प्यार पाकर अभिभूत हूं और आप सबका विश्वास और प्यार मुझे शक्ति दे रहा ताकि भ्रष्टाचारियों से लड़ सकूं। नेहा अग्रवाल ने कहा कि आप सबका प्यार अगर इसी तरह मुझे मिलता रहा तो जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करूंगी।


पवन शर्मा ने विरोधियों पर साधा निशाना: इस मौके पर विधायक पवन शर्मा ने कहा कि हमने पिछले 8 वर्षों में दिल्ली में जनसेसवा का कार्य किया है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ईमानदारी से दिल्लीवासियों की सेवा की है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस बार के निगम चुनाव में पिछले 15 वर्षों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज बीजेपी को दिल्ली की जनता उखाड़ फेंकेगी और दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट देकर सेवा का मौका देगी।


नेहा अग्रवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना: नेहा अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दिल्ली का हर एक नागरिक जानता है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ही ईमानदारी से सरकार चला रही है। बीजेपी ने तो निगम में बैठकर सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है। हर कोई जानता है कि निगम से संबंधित कोई भी कार्य हो वो बिना भ्रष्टाचार के नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि दिल्ली की जनता सेवा का एक मौका देगी।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button