धीरपुर : नेहा अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का आज होगा उद्घाटन
नई दिल्ली/ टीम एक्शन इंडिया
धीरपुर वार्ड से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार नेहा अग्रवाल आज अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पवन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन दिनों नेहा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। नेहा अग्रवाल जहां भी जाती है, उनको सुनने वालों की भीड़ लग जाती है। नेहा अग्रवाल लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही हैं और लोग भी उनको भरपूर प्यार-मान-सम्मान दे रहे हैं जिसे पाकर नेहा अग्रवाल अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान नेहा अग्रवाल ने निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा पेश किया और कहा कि इस बार दिल्ली की जनता निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी औ बीजेपी की सारी तिकडृÞमबाजी धरी की धरी रह जाएगी। आज नेहा अग्रवाल अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी की पहले से ही तैयारी है। साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर और उत्सुकता है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस बार के निगम चुनाव में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी।