वीआईपी का मिशन-2020 की डिजिटल रैली शुरु, जमकर नीतीश सरकार पर बोला हमला

X
Action India5 July 2020 11:04 AM GMT
पटना । Action India News
बिहार विधानसभा चुनाव में जहां सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई हैं, वहीं विकासशील इंसान पार्टी ने भी अपने मिशन 2020 की शुरूआत कर दी है। बिहार विधानसभा में अपनी धाक जमाने के लिए मुकेश सहनी ने रविवार को अपने ऑफिसियल पेज के माध्यम से पार्टी कार्यालय में डिजिटल रैल की शुरूआत करते हुए अपनी पार्टी की विचारधारा, नीति और सिद्धांत और विजन के बारे में विस्तार से बताया।
वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने अपनी रैली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरसते हुए कहा कि इन्होंने बिहार को कर्ज में डुबो दिया है। उनके पास ना तो कोई विजन है ना ही कोई नीति और सिद्धांत के साथ वो काम कर रहे हैं। बिहार में जंगलराज है, बलात्कार, हत्या, डकैती जैसी वारदात सुशासन सरकार की हकीकत को बयां कर रहा है।
Next Story