नालियों का गंदा पानी बह रहा सड़क पर, लोग परेशान
टीम एक्शन इंडिया
समालखा ( कुलदीप सिंह )
चुलकाना रोड पर स्थित शास्त्री कालोनी में फ्लाईओवर के पास सड़को पर बहता नालों का गंदा पानी लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। शनिवार को कालोनी वासियों ने हाथ खडे करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों में शामिल सोनू शर्मा, देवेंद्र कुहाड़, संजय घणघस,डब्बू पंजाबी,बिजेंद्र डॉक्टर, रोहित शर्मा, सुरेन्द्र चौहान, राजा, नरेश शर्मा, ओमप्रकाश डॉक्टर, नीरज, बलवान, राजकुमार फौजी, धर्मवीर कुहाड़ ने बताया कि समालखा से चुलकाना धाम रोड़ पर फ्लाइओवर उतरते ही नाले नालियों की सफाई न होने से नालियां बिल्कुल बंद पड़ी है। जिससे पानी ओवरफ्लो हो कर सड़क पर बह रहा है।
गंदे पानी में मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं और बीमारियां पनप रही है। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध श्याम बाबा मंदिर चुलकाना धाम में आने जाने का रास्ता भी यही है। जिससे सड़क किनारे गंदा पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हैं जिससे सड़क हादसा होने का खतरा भी बना रहता है।
सड़क पर जमा नालियों का गंदा पानी की वजह से श्री श्याम बाबा के भक्तों के साथ साथ आस पास के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । कालोनी वासियों ने कहा कि गंदे पानी की निकासी व नालियों की साफ सफाई के लिए शिकायत लेकर नगर पालिका चेयरमैन अशोक कुच्छल के पास भी गए लेकिन चेयरमैन जबाब देते हैं कि यह हमारे क्षेत्र से बाहर हैं हम वहां सफाई नहीं करा सकते।